नमस्कार...The Gram Today पोर्टल में आपका स्वागत है . WELCOME TO THE GRAM TODAY PORTAL (भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ) खबर भेजने क लिए संपर्क करे - +91 8171366357 / 9140511667
नमस्कार...The Gram Today पोर्टल में आपका स्वागत है . WELCOME TO THE GRAM TODAY PORTAL (भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ) खबर भेजने क लिए संपर्क करे - +91 8171366357 / 9140511667
spot_img

हरियालीयुक्त नशामुक्त काशी बनाने और काशी में पूर्ण शराबबंदी की सरकार से मांग करते ज्ञापन प्रेषित

विज्ञानी डॉ.प्रेमशंकर दूबे को विज्ञान रत्न अलंकरण सम्मान दिया गया

दि ग्राम टुडे समाचार

वाराणसी । काशी नागरिक समाज (काशी सिविल सोसायटी) द्वारा जैन मंदिर काम्प्लेक्स मैदागिन वाराणसी में धर्म और आध्यात्म की पुण्य नगरी काशी के हरियालीविहीन होने पर और पुण्यनगरी काशी के मधुशाला नगरी में बदलने पर त्रीव रोष जताते हुये सरकार से काशी में तत्काल पूर्ण शराबबंदी लागु करने और कंक्रीट के जंगल में तब्दील काशी नगरी को हरियालीयुक्त नशामुक्त नगरी बनाने की सरकार से मांग करते हुये भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार को ज्ञापन पत्रक भेजा गया ।पर्यावरण, ऊर्जा संरक्षण और विज्ञान क्षेत्र में तीन दशकों से सराहनीय योगदान के लिये भौतिकविद विज्ञानी डॉ.प्रेमशंकर दूबे को काशी नागरिक समाज द्वारा विज्ञान रत्न अलंकरण सम्मान से विभूषित किया गया ।अध्यक्षीय उद्बोधन करते हुये डॉ.अपूर्व नारायण तिवारी ‘बनारसी बाबू’ ने कहा कि आज काशी में फकत एक फीसदी हरियाली बची है,जो कि अत्यंत गंभीर और चिंताजनक स्थिति है । यहां बढ़ते नशाखोरी और चहुंओर बिकते ठर्रा, दारु ,बीयर और शराब ने समूचे वाराणसी को ही मधुशाला नगरी बना डाला है ।ये बहुत दुःखद स्थिति है ।ऐसे में केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुये काशीवासियों के हित में समुचित कदम उठाना चाहिये ।डॉ.प्रेमशंकर दूबे ने कहा कि हरियाली के न्यूनतम राष्ट्रीय मानक तैंतीस फीसदी के सापेक्ष फकत एक फीसदी हरियाली काशी को रेगिस्तान में तब्दील कर रही है ।वक्ताओं ने काशी में हाइवे ,रोपवे ,मेट्रो वे के बजाय इसे हरा-भरा पर्यावरण अनुकूल नगरी बनाने पर बल दिया और देश की सांस्कृतिक राजधानी वाराणसी को मदिरा मुक्त धार्मिक नगरी घोषित करने की मांग की ।स्वागत पुरुषोत्तम मिश्र,स्वस्तिवाचन पं.राधिका रंजन तिवारी,अध्यक्षता डॉ.अपूर्व नारायण तिवारी ‘बनारसी बाबू’ ने की । मुख्य अतिथि डा.श्री कृष्णा बायोकेमिस्ट्री विभागाध्यक्ष इन्स्टीट्यूट ऑफ साइंस ,बी.एच.यू. थे । विशिष्ट अतिथि प्रो.सुधाकर मिश्र सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय एवं व लाला रामकिशुन गुप्ता थे ।आभार प्रकाश सुधीर रस्तोगी ने किया ।आयुर्वेदाचार्य दिनेश सिंह द्वारा उपस्थित लोगों का नाड़ी परीक्षण किया गया ।अंत में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र रहे सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक पद्मभूषण डॉ.बिंदेश्वरी पाठक के निधन पर उन्हें मौन श्रद्धांजलि अर्पित की गयी ।उपस्थित लोगों में डॉ.आनंद प्रकाश तिवारी, विजयचंद्र त्रिपाठी, सुरेश प्रसाद पांडेय,योगी प्रकाशनाथ मिश्र, तारकेश्वर जायसवाल,राकेश तिवारी, शुभजीत साहा, ब्रजेश पांडेय,चंदन विश्वकर्मा,डा.पवन शास्त्री,योगेश उपाध्याय,ओम शंकर दूबे,गणपति मिश्र, मधुसूदन त्रिपाठी, बच्चेलाल आदि शामिल थे ।भवदीयपं.पुरुषोत्तम मिश्रउपाध्यक्ष : काशी नागरिक समाज

The Gram Today
The Gram Today
प्रबंध निदेशक/समूह सम्पादक दि ग्राम टुडे प्रकाशन समूह

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles